Monday, December 23, 2024
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 11 सितंबर:पीएम मोदी ने सेमिकॉन इंडिया 2024 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया; आर. रवींद्र को आइसलैंड में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया

Share News

भारत सरकार ने 22 भाषाओं में टेक्निकल शब्दों वाली एक वेबसाइट लॉन्च की। विदेश मंत्री जयशंकर ने जर्मन समकक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। वहीं, RBI ने HDFC और Axis बैंक पर जुर्माना लगाया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… उद्घाटन (INAUGURATION)
1. पीएम मोदी ने सेमिकॉन इंडिया 2024 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आज यानी 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 प्रदर्शनी की शुरुआत की। ये इवेंट नॉलेज पार्क 2 में आयोजित हो रहा है और 13 सितंबर तक चलेगा। इस प्रदर्शनी में दुनियाभर की लीडिंग सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT)
2. भारत सरकार ने 22 भाषाओं में टेक्निकल शब्दों वाली वेबसाइट लॉन्च की : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में कमीशन फॉर साइंटिफिक एंड टेक्निकल टर्मिनोलॉजी (CSTT) ने 10 सितंबर को एक अनूठी वेबसाइट शुरू की है। इस वेबसाइट पर 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं में टेक्निकल शब्द प्रोवाइड किए जाएंगे। 3. स्पेसएक्स का पोलारिस डॉन मिशन लॉन्च हुआ : इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का पोलारिस डॉन मिशन 10 सितंबर को लॉन्च हो गया। पोलारिस डॉन मिशन में 4 एस्ट्रोनॉट पृथ्वी से करीब 700 किलोमीटर ऊपर स्पेस में स्पेसवॉक करने जा रहे हैं। यह दुनिया की पहली प्राइवेट स्पेसवॉक होगी। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)
4. आर. रवींद्र को आइसलैंड में देश का अगला राजदूत नियुक्त किया गया : विदेश मंत्रालय ने 10 सितंबर को आर. रवींद्र को आइसलैंड में देश का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। फिलहाल रवींद्र न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
5. विदेश मंत्री जयशंकर ने जर्मन समकक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 10 अगस्त को जर्मनी की संसद में विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल रोथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मौजूदा वैश्विक चुनौतियों तथा नए द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। बैंकिंग (BANKING)
6. RBI ने HDFC और एक्सिस बैंक पर लगाया जुर्माना : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 11 अगस्त को तय नियामकों का पालन न करने के चलते HDFC बैंक और एक्सिस बैंक पर जुर्माना लगाया है। RBI ने HDFC बैंक और एक्सिस बैंक पर कुल मिलाकर 2.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इसमें HDFC बैंक को 1 करोड़ रुपए का जबकि एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ रुपए का फाइन मिला है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
11 सितंबर का इतिहास : 1893 में आज ही के दिन शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने ऐतिहासिक भाषण दिया था। विवेकानन्द का मूल नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। उनका जन्म 12 जनवरी, 1863 को कोलकाता में हुआ था। वे एक महान भारतीय संत और दार्शनिक थे। उन्होंने रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानन्द के प्रसिद्ध भाषण को वैश्विक प्रशंसा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *