करेंट अफेयर्स 11 जनवरी:फ्रांस के AI समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी; योगी आदित्यनाथ ने ‘कुंभवाणी’ FM चैनल लॉन्च किया
भारत साल 2026 में 28वें ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ द कॉमनवेल्थ’ (CSPOC) की मेजबानी करेगा। ट्रम्प सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने। वहीं, जोसेफ औन को लेबनान का नया राष्ट्रपति चुना गया। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… समिट (SUMMIT) 1. पीएम मोदी फ्रांस में होने वाले AI एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने फ्रांस में होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे। 2. भारत साल 2026 में 28वें CSPOC की मेजबानी करेगा: भारत साल 2026 में 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ द कॉमनवेल्थ (CSPOC) की मेजबानी करेगा। लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 3. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘कुंभवाणी’ FM चैनल का शुभारंभ किया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जनवरी को महाकुंभ 2025 के लिए ‘कुंभवाणी’ FM चैनल का शुभारंभ किया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. ट्रम्प सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। 5. अमेरिका-जापान ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए: अमेरिका और जापान ने 10 जनवरी को रूस के खिलाफ यूक्रेन युद्ध की वजह से नए प्रतिबंधों का ऐलान किया। 6. जोसेफ औन को लेबनान का नया राष्ट्रपति चुना गया: लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 7. इनग्राम माइक्रो ने संजीब साहू को ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त किया: ग्लोबल टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम की लीडिंग बिजनेस-टु- बिजनेस (B2B) कंपनी इनग्राम माइक्रो होल्डिंग कॉर्पोरेशन (NYSE: INGM) ने संजीव साहू को कंपनी के ग्लोबल प्लेटफॉर्म ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त किया। स्पोर्ट (SPORT) 8. तमीम इकबाल ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने 11 जनवरी को फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 9. वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: भारतीय पेसर वरुण एरोन ने 10 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 11 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें: 1. करेंट अफेयर्स 10 जनवरी:27 लोगों को मिला ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’; मलयालम सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विनर ‘पी. जयचंद्रन’ का निधन 27 लोगों को मिला ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025’। रक्षा मंत्री ने राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता की। वहीं, केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने 23वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 9 जनवरी: पीएम मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया; फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का निधन हुआ ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग दूसरी बार टाली। मध्यप्रेदश सरकार ने पार्थ योजना लॉन्च की। वहीं, वी. नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए। पढ़ें पूरी खबर…