Jobs

करेंट अफेयर्स 10 जनवरी:27 लोगों को मिला ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’; मलयालम सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विनर ‘पी. जयचंद्रन’ का निधन

Share News

27 लोगों को मिला ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025’। रक्षा मंत्री ने राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता की। वहीं, केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने 23वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… अवॉर्ड (AWARD) 1. राष्ट्रपति मुर्मू ने 27 लोगों को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025’ दिया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज 10 जनवरी को 27 लोगों को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025’ प्रदान किए। निधन (DEATH) 2. मलयालम सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विनर ‘पी. जयचंद्रन’ का निधन हुआ: लेजेंडरी मलयालम सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विनर पी जयचंद्रन का 80 की उम्र में निधन हो गया है। इवेंट (EVENT) 3. ‘थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल’ आज से शुरू: थर्ड आई एशियन फिल्म महोत्सव आज 10 जनवरी से मुंबई में शुरू हो गया है। डिफेंस (DEFENCE) 4. रक्षा मंत्री ने राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता की: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 10 जनवरी को ‘एयरो इंडिया-2025’ से पहले नई दिल्ली में राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता की। 5. भारतीय नौसेना में छठी और आखिरी स्कॉर्पियन पनडुब्बी शामिल: मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने 9 जनवरी को प्रोजेक्ट P-75 की छठी स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी ‘वाघशीर (VAGHSHEER)’ नौसेना को सौंप दी है। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT) 6. भारत की पासपोर्ट रैंकिंग पांच पायदान फिसली: भारत का पासपोर्ट 2025 के द हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 85वें स्थान पर पहुंच गया है। उद्घाटन (INAUGURATION) 7. केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने 23वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने वडोदरा में आयोजित 23वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 10 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें: 1. करेंट अफेयर्स 9 जनवरी: पीएम मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया; फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का निधन हुआ ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग दूसरी बार टाली। मध्यप्रेदश सरकार ने पार्थ योजना लॉन्च की। वहीं, वी. नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए। 2. करेंट अफेयर्स 8 जनवरी: भारत सरकार का 2025 कैलेंडर जारी, INS तुशील का पहला सफर पूरा हुआ; राजकोट में पहला विमेंस वनडे होगा भारत के सबसे लेटेस्ट युद्धपोत INS तुशील ने अपनी पहली पोर्ट विजिट पूरी की। मालदीव के अपने समकक्ष से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। ट्रम्प ने जारी किया कनाडा को USA का हिस्सा दिखाने वाला नक्शा। भारत और आयरलैंड के बीच राजकोट में पहली बार खेला जाएगा वीमेंस वनडे मैच। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *