Thursday, April 24, 2025
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 1 जनवरी:वन नेशन, वन सब्‍सक्रिप्‍शन योजना शुरु हुई; रजत वर्मा DBS बैंक इंडिया के CEO बनेंगे

Share News

पश्चिम बंगाल ने 33वीं बार संतोष ट्रॉफी जीती। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को ग्रेट प्लेस टू वर्क का दर्जा मिला। वहीं, आज से इंडियन रेलवे का नया टाइम टेबल लागू हुआ। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… स्कीम (SCHEME) 1. आज से वन नेशन, वन सब्‍सक्रिप्‍शन योजना की शुरुआत हुई: केंद्र सरकार ने आज यानी 1 जनवरी से ‘वन नेशन, वन सब्‍सक्रिप्‍शन (ONOS)’ योजना की शुरुआत की। 2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025-26 तक जारी रहेगी: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दी। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 3. स्विट्जरलैंड में आज से बुर्का पहनने पर रोक: स्विट्जरलैंड में 1 जनवरी से महिलाओं के पब्लिक प्लेस पर हिजाब, बुर्का या किसी अन्य तरीके से पूरी तरह मुंह ढंकने पर बैन लागू हो गया। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 4. रजत वर्मा DBS बैंक इंडिया के CEO बनेंगे: रजत वर्मा को DBS बैंक इंडिया का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्‍त किया गया। नेशनल (NATIONAL) 5. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को ग्रेट प्लेस टू वर्क का दर्जा: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) को 2025 से 2026 जनवरी की अवधि के लिए ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ यानी काम करने के लिए उत्कृष्ट स्थान का सर्टिफिकेट मिला है। 6. आज से लागू हुआ इंडियन रेलवे का नया टाइम टेबल: इंडियन रेलवे का नया टाइम टेबल अब 1 जनवरी, 2025 से लागू हो गया। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 7. मणिपुर सरकार हिंसा प्रभावित लोगों को 50 हजार रुपये तक कर्ज देगी: मणिपुर सरकार ‘उद्यमिता सहायता योजना (CMESS)’ के तहत जातीय हिंसा से विस्थापित लोगों को 50 हजार रुपये तक का बिना किसी जमानत के ऋण उपलब्ध कराएगी। स्पोर्ट (SPORT) 8. पश्चिम बंगाल ने 33वीं बार जीती संतोष ट्रॉफी: पश्चिम बंगाल ने 31 दिसंबर को 33वीं बार घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 1 जनवरी का इतिहास: पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 31 दिसंबर: वितुल कुमार CRPF के नए महानिदेशक बने, ISRO का SpaDeX मिशन लॉन्च हुआ कन्याकुमारी में समुद्र पर बना देश के पहला ग्लास ब्रिज। रक्षा मंत्रालय ने 2,867 करोड़ रुपए के दो कॉन्ट्रैक्ट साइन किए। सैयद किरमानी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘स्टम्प्ड’ लॉन्च की। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 30 दिसंबर: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन; कोनेरू हंपी वर्ल्ड महिला शतरंज चैंपियन बनीं काम्या कार्तिकेयन सभी 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतेह करने वालीं सबसे कम उम्र की माउंटेनियर बनीं। हेमंत मुद्दप्‍पा इंडिया नेशनल मोटर साइकिल ड्रेग रेसिंग चैंपियन बने। वहीं, लक्ष्य सेन ने किंग्स कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *