करेंट अफेयर्स 1 अक्टूबर:पीएम मोदी ने जमैका के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक की; आरती सरीन AFMS की पहली महिला DG बनीं
रवि आहूजा सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के नए CEO बनेंगे। भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद शुरू हुआ। वहीं, केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने ‘क्रूज भारत मिशन’ लॉन्च किया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. पीएम मोदी ने जमैका के प्रधानमंत्री होलनेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में जमैका के समकक्ष एंड्रयू होलनेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत करने को लेकर वार्ता हुई। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 2. सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन AFMS की पहली महिला महानिदेशक बनीं : सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन ने मंगलवार, 1 अक्टूबर को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) का महानिदेशक पद संभाल लिया। वह यह पदभार संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। वे 46वीं DG AFMS बनी हैं। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 3. रवि आहूजा बनेंगे सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के नए CEO : सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के CEO टोनी विंसीक्वेरा अगले साल की शुरुआत में अपने पद से हट जाएंगे। उसके बाद 2 जनवरी, 2025 से रवि आहूजा उनकी जगह लेंगे। टोनी, टोक्यो स्थित सोनी ग्रुप कॉर्प की हॉलीवुड आर्म में पदभार संभालेंगे। 4. अजीत कुमार सक्सेना को RINL के CMD का अतिरिक्त प्रभार मिला : भारत सरकार ने 30 सितंबर को अजीत कुमार सक्सेना को राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। RINL, विशाखापत्तनम स्टील प्लांट की कॉर्पोरेट इकाई है। डिफेंस (DEFENCE) 5. भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद शुरू हुआ : 30 सितंबर को उत्तराखंड के औली में स्थित सूर्या विदेशी प्रशिक्षण नोड में भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद शुरू हुआ। यह काजिंद का 8वां संस्करण है। यह वार्षिक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास है। लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 6. केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने ‘क्रूज भारत मिशन’ लॉन्च किया : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने 30 सितंबर 2024 को मुंबई, महाराष्ट्र में ‘क्रूज भारत मिशन’ का शुभारंभ किया। मंत्री ने क्रूज जहाज एम्प्रेस पर सवार हो कर मिशन का शुभारंभ किया। बिजनेस (BUSINESS) 7. इंडियन कंपनी ने खरीदा पहला इंग्लिश क्लब : इंग्लैंड का मशहूर हैम्पशायर काउंटी विदेशी मालिकाना हक रखने वाला पहला क्रिकेट क्लब बन गया है। पिछले कुछ महीनों से चर्चा में रही हैम्पशायर और जीएमआर ग्रुप के बीच डील फाइनल हो गई है। इस डील के तहत जीएमआर ग्रुप की पैरेंट कंपनी जीजीपीएल को काउंटी की पैरेंट कंपनी हैम्पशायर स्पोर्ट्स में 53% हिस्सेदारी मिल गई है। वहीं, आने वाले 2 सालों में जीएमआर ग्रुप क्लब का 100 फीसदी अधिग्रहण कर लेगा। स्पोर्ट (SPORT) 8. विराट सबसे तेज 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने : विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 35वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। 9. रवींद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बने : रविंद्र जडेजा ने 30 अक्टूबर को कानपुर टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश के आखिरी विकेट खालिद अहमद को आउट किया। इसके साथ ही वे 300 टेस्ट विकेट लेने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 1 अक्टूबर का इतिहास : 1949 में आज के दिन ही माओ त्से तुंग ने कम्युनिस्ट पार्टी की जीत का ऐलान किया था। साथ ही संविधान में देश का नाम पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना रखा। दरअसल सेकंड वर्ल्ड वॉर खत्म होने पर 1945 में जापान ने सरेंडर किया। तब कम्युनिस्ट्स और नेशनलिस्ट्स के बीच जंग छिड़ गई थी। चार साल तक देश में सिविल वॉर की स्थिति बनी रही। इस युद्ध में चीन के लाखों नागरिक मारे गए थे।