करीना कपूर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने के कारण सुर्खियों में:शादी, तलाक और पेरेंटिंग को लेकर लिखा, 15 जनवरी को सैफ पर हमला हुआ था
सैफ अली खान पर हुए हमले के कुछ हफ्ते बाद करीना कपूर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की। करीना अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। इस क्रिप्टिक पोस्ट में शादी, तलाक, रिलेशनशिप और डेथ के बारे में लिखा है। करीना कपूर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की। एक्ट्रेस की इस पोस्ट में लिखा था- आप कभी नहीं समझ पाओगे कि शादी, तलाक, चाइल्ड बर्थ और पेरेंटिंग क्या है? जब तक कि ये सब आपके साथ ना हो। थ्योरीज और सिचुएशन का अनुमान लगाना रिएलिटी नहीं होती। जब तक कि लाइफ आपको नहीं बताती है, आपको लगता है कि आप बहुत ज्यादा स्मार्ट हैं।’ उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट को देखने के बाद फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोग इसे सैफ पर हुए हमले से भी जोड़ रहे हैं। स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की। पैपराजी से की फोटो न लेने की रिक्वेस्ट इससे पहले सैफ अली खान और करीना ने फैमिली की सिक्योरिटी को लेकर पैपराजी से रिक्वेस्ट की थी कि उनके बेटे तैमूर और जेह की फोटोज न लें। इतना ही नहीं, कपल ने बच्चों को प्राइवेसी देने की मांग की थी। सैफ पर हमला होने के बाद ही कपल ने ये फैसला लिया। जल्द ही फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आएंगे सैफ बता दें, सैफ अली खान हमले के बाद काम पर वापस लौट चुके हैं। बीते दिनों एक्टर नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में अपनी अपकमिंग फिल्म ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स के टीजर लॉन्च इवेंट में नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो सबके सामने फिर से खड़े होकर बेहद खुश हैं। एक्टर ने कहा था कि वो अपनी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म दायरा में आयुष्मान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी करीना वहीं, अगर करीना की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म दायरा में नजर आएंगी। इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं। इसमें करीना के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में हैं।