करियर क्लैरिटी:NEET की तैयारी के साथ प्लान B क्या बनाऊं; जानें कैसे रहें ग्रेजुएशन से पहले जॉब रेडी
करियर क्लैरिटी के 38वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल है हैदराबाद से जुल्फिकार का और दूसरा सवाल है अहमदाबाद से विनोद साहू का। सवाल- मैं तीन साल से NEET की प्रिपरेशन कर रहा हूं, मेरे इसमें 350-400 पास नंबर आ रहे हैं। मैं इसके साथ और कौन से कोर्स कर सकता हूं? सवाल- मैं बीके मोदी कॉलेज से बैचलर्स ऑफ फार्मेसी कर रहा हूं। इसके बाद और क्या-क्या कर सकता हूं? सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….