Tuesday, April 8, 2025
Jobs

करियर क्लैरिटी:BEd के बाद टीचिंग के अलावा भी हैं सरकारी नौकरी के ऑप्‍शंस; ज्‍योग्राफी की पढ़ाई से मिलेगी हाई सैलरी जॉब

Share News

करियर क्लैरिटी के 25वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है- बिहार के हाजीपुर से कौशल कुमार का और दूसरा सवाल है राजस्थान से हरिकृष्ण का। पहला सवाल- मैं BA फाइनल ईयर में हूं। मैं ज्योग्राफी ऑनर्स कर रहा हूं। मैं आगे भी ज्योग्राफी से पढ़ाई करना चाहता हूं। मेरे पास क्या करियर ऑप्शन है बताएं?
दूसरा सवाल- मैंने जुलाई में राजस्थान यूनिवर्सिटी से BEd कम्प्लीट किया है। मैं एमएससी फिजिक्स पास आउट हूं और CTET एग्जाम भी पास किया है। मेरे लिए आगे क्या करियर ऑप्शन हो सकता है? सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *