करियर क्लैरिटी:BBA के बाद खुलेंगे सरकारी नौकरी के रास्ते; साइंस पढ़ रहे हैं तो UPSC की प्रिपरेशन आएगी काम
करियर क्लैरिटी के 24वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है पटना से श्लोक कुमार का और दूसरा सवाल है यश कुमार का। पहला सवाल- मैंने 12वीं आर्ट्स से किया है। मैं BBA करना चाहता हूं? क्या ये मेरे लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा या मैं सिम्पल BA कर लूं? दूसरा सवाल- मैं BSc (PCM) फाइनल ईयर में हूं। मैं थोड़ा कन्फ्यूज हूं, आगे पढ़ाई जारी रखूं या कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर लूं?
इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….