Friday, July 18, 2025
Latest:
Jobs

करियर क्लैरिटी:BA के बाद किन नौकरियों के लिए अप्‍लाई करें; इन ऑनलाइन कोर्सेज से भी बढ़ेंगे जॉब के चांस

Share News

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 29 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है मनराज ठाकुर का और दूसरा सवाल है दिनेश सोलंकी का। सवाल- मैंने इस साल BA (सोशियोलॉजी) का फाइनल एग्जाम दिया है। ऐसा मुझे कौन सा कोर्स करना चाहिए जिससे मुझे जॉब मिल सके। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- सोशियोलॉजी एक अच्छा सब्जेक्ट है। आप इसमें शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं आप कुछ प्लेटफॉर्म पर भी ये कोर्स देख सकते हैं जहां आपको फ्री कोर्स भी मिलेंगे आप इसके साथ ही आप सोशल मीडिया से जुड़ी इंटर्नशिप भी कर सकते हैं। ये इंटर्नशिप PR फर्म में भी आपको मिल जाएंगी। आप CAT यानी कॉमन एंट्रेस टेस्ट के जरिए MBA भी कर सकते हैं। मास्टर इन पब्लिक वर्क भी कर सकते हैं। सवाल- मैंने BSc एग्रीकल्चर राजीव गांधी कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से की है। मुझे आगे जाकर टीचर बनना है। कृपया मुझे बताएं मैं क्या तैयारी करूं और कौनसी डिग्रियां करूं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर डॉ आशीष श्रीवास्तव बताते हैं- आप टीचर बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन करें। फिर आप BEd या DElEd कर सकते हैं। ये कोर्स आपको इन कॉलेज में मिल जाएगा- इसके बाद आप शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रेड 1, 2 और 3 दे सकते हैं। आप केन्द्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय का एग्जाम भी दे सकते हैं और यहां भी शिक्षक बन सकते हैं। ये परीक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करवाता है। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *