करियर क्लैरिटी:12वीं के बाद स्केचिंग में यहां मिलेगी सरकारी नौकरी; मैथ्स के बाद एग्रीकल्चर कैसे चुनें
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 45 वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। आज के दोनों ही सवाल स्टूडेंट्स के हैं। सवाल- मैं इंग्लिश टीचर के रूप में पदस्थ हूं। एग्रीकल्चर पढ़ने के बाद बच्चे एग्रीकल्चर में एडमिशन ले लेते हैं, लेकिन कोई मैथ्स और बायो में पढ़ने वाला बच्चा एग्रीकल्चर फील्ड में जाना चाहता है तो उसके लिए क्या विकल्प रहेंगे? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- बायोलॉजी, मैथ्स के साथ आप एग्रीकल्चर ले सकते हैं। इसमें एग्रीकल्चर में आप इन फील्ड्स में जा सकते हैं। अगर हम बात करें इन सब में जाएं कैसे तो आप एग्रीकल्चर में इनमें से कोई भी डिग्री ऑप्शन देख सकते हैं सवाल- मैंने कक्षा 12वीं आर्ट्स से की है। मुझे स्केच पेंटिंग का बहुत ही शौक है। मैं इसमें सरकारी जॉब चाहता हूं। अब ऐसा मैं ऐसा कौनसा कोर्स करूं जिससे इसमें जल्दी से जल्दी सरकारी जॉब प्राप्त हो सके। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर पारमिता शर्मा बताती हैं- 12वीं के तुरंत बाद आप जॉब चाहते हैं, जॉब के लिए जरूरी नहीं कि आपको स्केचिंग में ही मिले आप पेंटिंग टेक्नोलॉजी, ड्राफ्टमैन के तौर पर लग सकते हैं। सरकारी जॉब चाहते हैं तो आप ये आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में देख सकते हैं। आप आईटीआई के जरिए ड्राफ्टमैन, फाइन आर्ट्स, पेंटिंग और स्केचिंग में काम कर सकते हैं। और अगर आप 12वीं के बाद थोड़ा रुक सकते हैं तो बैचलर्स यानी BA करने के बाद बीएड करके टीचिंग में भी जा सकते हैं। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…