Jobs

करियर क्लैरिटी:नर्सिंग में एडमिशन लिया था, फर्जीवाड़े के चलते अब ITI करना चाहता हूं; जानें ITI से जुड़े सभी ऑप्‍शंस

Share News

करियर क्लैरिटी के 43वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल है राजस्थान के झुंझुनू से अमित कुमार का और दूसरा सवाल है रतलाम से संजय का। सवाल- मैंने BA किया है, पॉलिटेक्निक से इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा कर रहा हूं, मेरे पास क्या-क्या ऑप्शन होंगे इसके बाद प्राइवेट और सरकारी जॉब के। सवाल- मैंने 2023 में 12वीं पूरी की है। मैंने 2024 में BSc नर्सिंग में एडमिशन लिया, लेकिन मेडिकल में चल रहे फर्जीवाड़े की वजह से वो कैंसिल हो गया। अब मैं आईटीआई करना चाहता हूं क्या करूं? सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें…. करियर क्लैरिटी के और एपिसोड भी पढ़ें.. मैं मर्चेन्ट नेवी छोडूंगा तो करियर ऑप्शन क्या होगा, खुद को अपग्रेड करें, ये कोर्स दिलाएंगे तुरंत जॉब मैंने एयरोनॉटिकल से BSc की है। मैं हायर एजुकेशन में क्या कर सकता हूं। अभी मैं मर्चेन्ट नेवी में जॉब कर रहा हूं। मैं जब मर्चेन्ट नेवी छोड़ूंगा तब मेरे पास हायर एजुकेशन के बेस पर क्या ऑप्शन होंगे। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *