करियर क्लैरिटी:डिजाइनिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो ये एंट्रेंस आएंगे काम, एग्रीकल्चर वालों के लिए UPSC समेत सरकारी नौकरी के कई ऑप्शन
करियर क्लैरिटी के 33वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल है मनीष का और दूसरा सवाल है शुजालपुर मप्र से रोहित राजपूत का। सवाल- मैं बीटेक (सिविल इंजीनियर) फाइनल ईयर का स्टूडेंट हूं। मैं इसके बाद आगे डिजाइनिंग फील्ड में मास्टर्स कर सकता हूं या नहीं?
सवाल- मैं BU भोपाल में पढ़ रहा हूं। BSc सीड मेरा सब्जेक्ट है, मैं आगे क्या कर सकता हूं, एग्रीकल्चर की फील्ड में कृपया बताएं?
सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….