करियर क्लैरिटी:गैप लेकर NEET की तैयारी करें या विदेश के कॉलेज में दाखिला लें; NEET से जुड़े हर कन्फ्यूजन का जवाब
करियर क्लैरिटी के स्पेशल एपिसोड में आपका स्वागत है। इस एपिसोड में NEET से जुड़े सवालों पर हम बात करेंगे। जैसे सवाल- मेरा बेटा दो साल से NEET की तैयारी कर रहा है, लेकिन उसके उतने मार्क्स नहीं आ पा रहे हैं। अगर उसका सिलेक्शन नहीं होता है तो मैं उसे विदेश पढ़ने भेज सकता हूं? सवाल- मेरी बेटी 10वीं में पढ़ रही है। 10वीं के बाद वो 11वीं- 12वीं ड्रॉप करके NEET की तैयारी करे या उसे रेगुलर पढ़ाई करनी चाहिए। बताएं? सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें…. करियर क्लैरिटी के और एपिसोड भी पढ़ें… NEET की तैयारी के साथ प्लान B क्या हो; जानें कैसे रहें ग्रेजुएशन से पहले जॉब रेडी मैं तीन साल से NEET की प्रिपरेशन कर रहा हूं, मेरे इसमें 350-400 पास नंबर आ रहे हैं। मैं इसके साथ और कौन से कोर्स कर सकता हूं? पूरी खबर पढ़ें…