Jobs

करियर क्लैरिटी:केमिस्ट्री ग्रेजुएट्स के लिए हैं ढेरों सरकारी नौकरी के ऑप्शन; MBA वाले ऐसे करें अपस्किलिंग

Share News

करियर क्लैरिटी के 22वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है कृष्ण कुमार भरत का और दूसरा सवाल है माधवी का। पहला सवाल- मैंने MBA किया है। मैंने 7 महीने सीनियर सेल्स मैनेजर के तौर पर काम किया, इसके बाद मैंने सप्लीमेंट सेक्टर में अपना स्टार्ट अप शुरू किया जो ज्यादा अच्छा नहीं चल पाया। अब मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं? दूसरा सवाल- मैं मास्टर्स (केमिस्ट्री) के सेकेंड सेमेस्टर में हूं। एमएससी के बाद क्या करियर चुन सकती हूं? बताएं? इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *