Tuesday, July 8, 2025
Latest:
Jobs

करियर क्लैरिटी:किन देशों से करें फ्री में हायर एजुकेशन; BSc के साथ कैसे करें BSc आयुर्वेद

Share News

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 41 वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। आज के दोनों ही सवाल स्टूडेंट्स के हैं। पहला सवाल है कपिल गुर्जर का और दूसरा सवाल है mमनीष महावर का। सवाल- मैंनें 12वीं बायो से 85% प्राप्त किए हैं। बीएससी में एडमिशन का फॉर्म लगा दिया है और एडमिशन भी ले लिए है। मैं इसके साथ क्या आयुर्वेद बीएससी नर्सिंग कर सकता हूं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आप एक साथ BSc नर्सिंग और BSc आयुर्वेद दोनों ही कर सकते हैं। लेकिन सलाह रहेगी कि आप जनरल बीएससी ऑनलाइन कर लें और बीएससी आयुर्वेद ऑफलाइन कर लें। इससे आपके समय की बचत होगी और आपको दोनों डिग्रियों में एक साथ ज्यादा समय देना होगा। सवाल- मैं अभी फाइनल ईयर बीटेक इन आईटी से कर रहा हूं। मैं फ्यूचर में मास्टर्स विदेश के किसी संस्थान से करना चाहता हूं। तो ऐसे देश का सुझाव दीजिए जहां फीस कम हो, या फ्री ऑफ कॉस्ट हो। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर रत्ना पंथ बताती हैं- आप जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैंड और चेक रिपब्लिक जैसे देशों से ये डिग्री कर सकते हैं। जर्मनी में पब्लिक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई फ्री ऑफ कॉस्ट होती है। सिर्फ आपको लिविंग कॉस्ट देना होगा, जो सालाना 15-20 लाख रुपए तक हो सकती है। ये निर्भर करता है कि आप किस शहर में रह रहे हैं। इसके बाद आपको अप्लाई करने में कुछ बातों का ख्याल रखना होगा जैसे सबसे पहले आपको IELTS का एग्जाम देना होगा जो कि इंग्लिश स्पीकिंग के लिए होता है इसमें आपको 6.5 स्कोर करना जरूरी होगा। इसके साथ ही आपको SOP यानी स्टेटमेंट ऑफ पर्पज देना होगा और लेटर ऑफ रिकमन्डेशन भी देना होगा। इसके साथ ही एकेडमिक इवोल्यूशन सेंटर सर्टिफिकेट लगाना होगा। इसके लिए DAED या यूनी असिस्ट पर जाकर अप्लाई करना होगा। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *