करियर क्लैरिटी:एक्सीडेंट की वजह से ड्रॉप लेना पड़ा, अब BBA करना चाहता हूं; ये कोर्स दिलाएंगे जॉब
करियर क्लैरिटी के 49वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल जिसने हमें पूछा है उन्होंने हमें अपना नाम और शहर नहीं बताया है और दूसरा सवाल है पीयूष धाकड़ का। सवाल- मैंने इसी साल 12वीं पास की है लेकिन एक्सीडेंट की वजह से ड्रॉप लेना पड़ा। अब मैं CUET की प्रीप्रेशन कर रहा हूं, मैं इसके साथ ऐसे क्या शॉर्ट टर्म कोर्स करूं जिससे मुझे BBA में फायदा हो। सवाल- 12वीं एग्रीकल्चर से किया है। मैं पॉलिटेकनिक भी कर रहा हूं। मैं बीएससी करना चाहता हूं, मैं कम फीस में ये कैसे कर सकता हूं बताएं? कम क्या करूं? सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें…. करियर क्लैरिटी के और एपिसोड भी पढ़ें…