Wednesday, July 9, 2025
Latest:
International

करनाल में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 8.95 लाख ठगे:चंडीगढ़ की कंपनी ने नौकरी का दिया झांसा, पैसे मांगने पर दे रहे धमकी

Share News

करनाल से ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर करीब 8.95 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का चंडीगढ़ की कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक और उसके स्टाफ पर नौकरी का झांसा देकर रकम हड़पने का आरोप है। मालिक ने काम ना होने पर न सिर्फ पैसे लौटाने से मना कर दिया, बल्कि युवक को जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर थाना शहर करनाल में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फेसबुक पर देखा विज्ञापन पीड़ित प्रवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि फरवरी 2023 में उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो विज्ञापन देखा, जिसमें चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित अंगद इन्फो ओवरसीज कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड . नामक कंपनी ऑस्ट्रेलिया में नर्स की नौकरी दिलवाने का दावा कर रही थी। उनकी पत्नी मुकेश पेशे से नर्स हैं, जिसके लिए उन्होंने कंपनी से संपर्क किया। इसके बाद वह खुद चंडीगढ़ ऑफिस गया, जहां उसकी मुलाकात कर्मचारी भूपिंद्र से हुई। 4 महीने में नौकरी दिलवाने का दिया भरोसा भूपिंद्र ने उन्हें कंपनी के मालिक राजदीप सिंह से मिलवाया और पूरे प्रोसेस की जानकारी दी। बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच 15 लाख रुपए में सौदा तय हुआ, जिसमें चार महीने में ऑस्ट्रेलिया में वर्क परमिट दिलवाने की गारंटी दी गई। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि अगर किसी कारण से काम नहीं हुआ तो पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। नकद और खाते में मिलाकर कुल 8.95 लाख रुपए दिए प्रवीन ने कुल 8 लाख 95 हजार रुपए कंपनी को दिए, जिनमें से 2 लाख रुपए 18 मार्च 2023 को करनाल स्थित अपने घर पर राजदीप सिंह को नकद दिए। शेष 6.95 लाख रुपए की रकम उन्होंने कंपनी के एसबीआई खाते में अपने पीएनबी अकाउंट से ट्रांसफर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *