करनाल के युवक की न्यूयॉर्क में हार्ट अटैक से मौत:परिजन ने 38 लाख कर्ज लेकर भेजा था; शव को भारत लाने की मांग
करनाल के 27 वर्षीय युवक की न्यूयॉर्क में हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक को रात में खाना खाने के बाद सीने में दर्द हुआ था। परिजनों ने उसे 15 महीने पहले 38 लाख का कर्ज लेकर न्यूयॉर्क भेजा था। मृतक की पहचान कुंजपुरा गांव निवासी मनीष(27) के नाम से हुई है। मनीष के बड़े भाई कर्ण दीप ने बताया कि मनीष न्यूयॉर्क में किराए के कमरे में रहता था। रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई। सीने में तेज दर्द होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष पहले एक स्टोर पर काम करता था और हाल ही में उसने टैक्सी चलाने का लाइसेंस लिया था। मां-बेटे की अंतिम मुलाकात की चाह मनीष की मां ने कहा कि वह अपने बेटे को अंतिम बार देखना चाहती हैं। परिवार पर लाखों का कर्ज है और शव को भारत लाने के लिए लाखों रुपए की जरूरत है। उनकी बुआ संतोष का कहना है कि मनीष ने अभी ठीक से कमाना भी शुरू नहीं किया था। सरकार से शव को भारत लाने की मांग परिवार के पास अब इतने पैसे नहीं हैं कि वे मनीष का शव भारत ला सकें। उन्होंने शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। परिवार में मनीष के अलावा उसकी दो बहनें और बड़ा भाई हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है, जो कनाडा में रहती है। परिवार अब सरकार से मनीष के शव को भारत लाने की मांग की है।