कमाल है भाग्यश्री की बीटरूट रायता रेसिपी, गाल होंगे गुलाबी, ऐसे बनाएं झटपट
Bhagyashree beetroot raita recipe: भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर बीटरूट रायता की रेसिपी शेयर की है, जो स्किन और पेट के लिए फायदेमंद है. चुकंदर का रायता खाने से आपकी स्किन ग्लो करेगी. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा. शरीर में खून की कमी नहीं होगी और पाचन भी बेहतर होगा. जानें, बीटरूट रायता बनाने की रेसिपी.