कमाल की है ये लाल सब्जी, शरीर को देता है घोड़े जैसी ताकत, आंखों की रोशनी…
Beetroot Benefits: सर्दियों में मिलने वाले चुकंदर के पत्ते सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर सेहत का खजाना हैं. ये पत्ते खून की कमी से लकर पाचन की समस्या और कमजोर हड्डियों जैसी कई परेशानियों का रामबाण इलाज हैं. अगर इन्हें अपनी डाइट में शामिल किया जाए, तो आपकी सेहत पर इसका असर कुछ ही हफ्तों में दिखाई देगा.