कमाल की है पान की पत्तियां, जानें चबाने के 5 चौंकाने वाले फायदे
Benefits of chewing betel leaves: पान एक औषधीय पौधा है जिसमें कई पोषक तत्व होते हैं. इस कारण पान का उपयोग कई तरीकों से किया जाता है. लोग इसे कत्था, कसैली और चुना के साथ शौक से खाते हैं, जबकि कुछ लोग इसे बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए भी उपयोग करते हैं. पान के विभिन्न उपयोगों के कारण इसकी डिमांड भी काफी रहती है, जिसके चलते बिहार में इसकी खेती बड़े पैमाने पर होती है. रिपोर्ट- शशांक शेखर