कमाल का है सब्जियों के राजा बैंगन, त्वचा बनाएं चमकदार, वजन घटाने में कारगर
Benefits of eating Brinjal: सर्दियों में तमाम तरह की सब्जियां आती हैं, खासकर ये मौसम हरी सब्जियों का ही माना जाता है. इनके फायदे तो हर कोई जानता है. लेकिन आज हम जिस सब्जी की बात कर रहे हैं, उसकी इमेज थोड़ी कम अच्छी है. हालांकि आज एक्सपर्ट की बात सुनकर आपके विचार इस सब्जी के प्रति बदल सकते हैं. हम बात कर रहे हैं बैंगन की. (रिपोर्टः ईषा/ ऋषिकेश)