कमाल का है ये पहाड़ी फल…चिकन-मटन से भी महंगा, फायदे जान उड़ जाएंगे होश
Benefits of Kafal: काफल कहे या कट्फल (Kafal fruit), इस जड़ी-बूटी का नाम शायद बहुत कम लोगों नें सुना होगा, लेकिन आयुर्वेद में सदियों से काफल का प्रयोग औषधि के रुप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. काफल एक प्रकार का सदाबहार झाड़ी होता है जिसका फल थोड़ा-बहुत ब्लैकबेरी के तरह देखने में होता है. चलिये आगे काफल के बारे में विस्तार से जानते हैं.