कमाल का है ये पत्ता, शुगर कंट्रोल से लेकर पाचन शक्ति के लिए रामबाण, काढ़ा…
Tej Patta ke Fayde: खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के मसाले काम में लिए जाते हैं. इनमें से एक है तेजपत्ता, जो घर की रसोई में अनिवार्य रूप से पाया जाता है. सब्जी के स्वाद बढ़ाने के अलावा इसमें अनेकों औषधि गुणों भी पाए जाते हैं. स्वाद और खुशबू की वजह से तेज पत्ता रसोई के खाने के स्वाद बढ़ाने में सबसे अधिक उपयोग किया जाता है. (रिपोर्टः काजल/ जयपुर)