कमाल का है यह पौधा, कई बीमारियों का है काल, इसकी खीर खाकर संत करते थे तपस्या
Apamarg Plant Benefits: महामंडलेश्वर संत कमल किशोर ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि अपामार्ग एक कटीली झाड़ियों की तरह दिखाई देने वाला पौधा होता है. यह बुध ग्रह का सर्वश्रेष्ठ पौधा है. तांत्रिक सबसे अधिक तंत्र क्रिया में अपामार्ग पौधे का ही इस्तेमाल करते हैं. इसको पुटकांडा भी बोला जाता है.