Monday, December 23, 2024
Latest:
International

कमला हैरिस अभी भी बन सकती हैं पहली महिला राष्ट्रपति:पूर्व सलाहकार बोले- बाइडेन पद से इस्तीफा दें; 20 जनवरी तक पद पर रह सकेंगी

Share News

अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती है। कमला के सलाहकार रह चुके जमाल सिमन्स के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद भी उनके पास अभी भी राष्ट्रपति बनने का मौका है। इसके लिए वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को पद से इस्तीफा देना होगा। सिमन्स के मुताबिक अगर बाइडेन पद से इस्तीफा दे देते हैं, तो बचे हुए कार्यकाल (20 जनवरी तक) के लिए कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बन सकेंगीं। ऐसे में कमला के पास अमेरिकी इतिहास की पहली महिला राष्ट्रपति बनना का मौका होगा। सिमन्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जो बाइडेन शानदार व्यक्ति रहे हैं। बाइडेन कई वादे पूरे किए, जो उन्होंने जनता से किए थे। बाइडेन एक और वादा पूरा कर सकते हैं, अगर वे इस्तीफा देकर कमला को राष्ट्रपति बना देते हैं। कमला के राष्ट्रपति बनने से अगली महिला उम्मीदवार के लिए आसानी होगी। ट्रम्प ने जीता अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को वोटिंग हुई थी। राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी ने 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटें जीती हैं। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस ​​कड़ी टक्कर देने के बावजूद 226 सीटें ही जीत पाई हैं। राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 सीटें होती हैं। बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा जरूरी होता है। कमला को सभी 7 स्विंग स्टेट्स में भी हार का सामना करना पड़ा है। इन सभी राज्यों में ट्रम्प की पार्टी की जीत हुई है। बाइडेन से व्हाइट हाउस में मिलेंगे ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार, 13 नवंबर को अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच ये मुलाकात भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे होगी। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी 9 नवंबर को दी। अमेरिका में ये परंपरा रही है कि वर्तमान राष्ट्रपति चुनाव के बाद अगले राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में औपचारिक मुलाकात करते हैं। इस मुलाकात को सत्ता सौंपने की प्रकिया की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है। हालांकि जब डोनाल्ड ट्रम्प 2020 में जो बाइडेन के हाथों राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, तो उन्होंने बाइडेन को मुलाकात के लिए आमंत्रित नहीं किया था। बाइडेन बोले- ट्रम्प को शांतिपूर्वक सत्ता सौंपेंगे राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद बुधवार को ही राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रम्प को फोन पर जीत की बधाई दी थी। इसके एक दिन बाद यानी गुरुवार को बाइडेन ने चुनाव में हुई हार पर बयान दिया। इस बयान में बाइडेन ने बताया कि उन्होंने ट्रम्प को शांति पूर्वक सत्ता सौंपने का आश्वासन दिया है। बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि ट्रम्प के सत्ता सौंपने में पूरी तरह मदद की जाए। ये अमेरिकी जनता का हक है। डोनाल्ड ट्रम्प 4 साल बाद दूसरी बार सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव में हराया। डोनाल्ड ट्रम्प ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्होंने हार के बाद सत्ता में वापसी की है। इससे पहले 1892 के चुनाव में ग्रोवर क्लीवलैंड ने भी हार के बाद दोबारा सत्ता में वापसी की थी। ————————————- अमेरिका चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… राष्ट्रपति बनना था, अश्लील कहकर जेल में डाल दिया:चुनाव लड़ीं तो पूछा- न्यूक्लियर बटन दबा पाओगी; महिलाएं क्यों नहीं बन पाती अमेरिकी प्रेसिडेंट साल 1960 सिरिमावो भंडारनायके श्रीलंका की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। साल 1966 इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। साल 1969 गोल्डा मेयर इजराइल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। साल 1979 मार्ग्रेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। साल 1988 बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। पूरी खबर यहां पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *