कमजोर नतीजे के बाद 8% गिरा डीमार्ट का शेयर:इस साल केवल 3% का रिटर्न दिया, तिमाही आधार पर मुनाफा 14.74% घटा
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद आज रिटेल चेन डीमार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में 8% की गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल, दूसरी तिमाही में कंपनी का कॉसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर केवल 5.77% की बढ़ोतरी के साथ 659.58 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 623.56 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। हालांकि, तिमाही आधार पर मुनाफा 14.74% घटा है। Q1FY25 में कंपनी ने 773 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था, जो अब घटकर 659 करोड़ रुपए रह गया है। कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू 14.4% बढ़ा जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 14,444.50 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया है। सालाना आधार पर इसमें 14.4% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी जुलाई-सितंबर 2023 में कंपनी ने 12,624.37 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कंपनी ने शनिवार (12 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 2025 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस साल अब तक केवल 3.30% चढ़ा डीमार्ट का शेयर
डीमार्ट का शेयर अभी 8.18% की गिरावट के साथ 4,198.70 पर कारोबार कर रहा है। पिछले 1 महीने में इसके शेयर ने 19.33% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में भी शेयर 10.41% गिरा है। इस साल अब तक डीमार्ट के शेयर ने केवल 3.30% का रिटर्न दिया है। सुपरमार्केट चेन डीमार्ट के फाउंडर हैं दमानी सुपरमार्केट चेन डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी हैं। उन्होंने डीमार्ट की शुरुआत 2002 में मुंबई के पवई इलाके से की थी। यहां उन्होंने डीमार्ट का पहला स्टोर ओपन किया था। 1999 में दमानी ने नई मुंबई के नेरूल में ‘अपना बाजार’ की एक फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी, पर उन्हें यह मॉडल जमा नहीं था। डिमार्ट ने 2017 में शेयर बाजार में डेब्यू किया था डीमार्ट सुपरमार्केट चेन को एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (ASL) ऑपरेट करती है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के CEO नेविल नोरोन्हा हैं। 68 साल के राधाकिशन दमानी की कंपनी डिमार्ट ने 2017 में शेयर बाजार में डेब्यू किया था। डी-मार्ट 21 मार्च 2017 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, उस दिन कंपनी मार्केट कैप 39,988 करोड़ रुपए था। अब करीब 3 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।