कभी खाया है सुसनी का साग, कोमल पत्तियों में हड्डियों को फौलाद बनाने की ताकत
Amazing Benefits of Sushni Sag: क्या कभी आपने सुसनी के साग का सेवन किया है. यकीन मानिए हेल्थ के लिहाज से यह कमाल का साग है. इसके पत्ते-पत्ते में छुपा है पोषक तत्वों का खजाना. रिसर्च के मुताबिक सुसनी के साग से हड्डियों को फौलाद बनाया जा सकता है और नसों में जान लाई जा सकती है. झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस साग का काफी सेवन किया जाता है.सर्दियों में सुसनी के साग औषधि की तरह इस्तेमाल किया जाता है. सुसनी के साग में एंटी-इंफ्लामेटरी, डाययूरेटिक, डिप्यूरेटिव जैसे गुण पाए जाते हैं. आइए इसके फायदे के बारे में जानते हैं.