कबूतर की बीट है लिवर के लिए खतरनाक, कमजोर इम्यूनिटी वाले हो जाएं सावधान
Pigeon Poop Harmful: दिल्ली के एक 42 वर्षीय व्यक्ति को लिवर से जुड़ी बीमारी थी. उसने डॉक्टर को न दिखा कर पंडित के पास जाना जरूरी समझा. पंडित ने सलाह दी कि कबूतरों को दाना डालो तो कष्ट कटेंगे और तुम स्वस्थ हो जाओगे. इसी लिवर की बीमारी को लेकर वह शख्स दिल्ली के अलग-अलग चौराहों पर जाकर कबूतरों को दाना डालने लगा. इसके बाद लिवर फेल हो गया.