Monday, March 17, 2025
Latest:
Sports

कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्‌डा की हिसार महिला थाने में पिटाई:पत्नी स्वीटी बूरा और उनके पिता-मामा पर FIR; पूछताछ के लिए पहुंचे थे दोनों पक्ष

Share News

हरियाणा के इंटरनेशनल कबड्‌डी प्लेयर व नेशनल टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा के साथ थाने में मारपीट की गई है। इसकी शिकायत उन्होंने हिसार के सदर थाने में दी। उन्होंने आरोप लगाया है कि हिसार महिला थाने में उनकी पत्नी इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने उनके साथ मारपीट की है। शिकायत में दीपक ने स्वीटी के पिता और मामा का नाम भी शामिल करवाया है। दीपक की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच चल रहे धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज उत्पीड़न के मामले में इन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच आपस में कहासुनी हुई। पुलिस के सामने ही बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए। इस हाथापाई में दीपक को चोटें आई हैं। इसके बाद वह महिला थाने से सदर थाने पहुंच गए। दीपक हुड्डा ने पुलिस को दी शिकायत में ये आरोप लगाए… 1. पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था
पुलिस को दी शिकायत में रोहतक के सन सिटी हाइट एरिया के रहने वाले दीपक हुड्डा ने बताया कि 25 फरवरी को दर्ज हुए मुकदमे में पूछताछ के लिए उन्हें 15 मार्च को हिसार महिला थाने में बुलाया गया। इस दौरान दूसरे पक्ष से स्वीटी बूरा और उसके परिजनों को भी बुलाया हुआ था। इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। सभी थाना प्रभारी कार्यालय में मौजूद थे। 2. थाने में ही कहासुनी हो गई
दीपक हुड्डा ने बताया कि इसी दौरान उनकी और पत्नी स्वीटी के बीच कहासुनी हो गई। दोनों एक-दूसरे को कोसने लगे, तरह-तरह के आरोप लगाने लगे। इसके बाद आपस में धक्कामुक्की हो गई। दूसरे पक्ष के स्वीटी के पिता और मामा आए हुए थे। उन्होंने भी धक्कामुक्की में स्वीटी का साथ दिया। 3. मारपीट में चोटें आईं
दीपक का कहना है कि बात धक्कामुक्की पर नहीं खत्म हुई। इसके बाद स्वीटी और उसके पिता व मामा ने उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट में उन्हें काफी चोटें आई हैं। इसके बाद वह वहां से हिसार के सिविल अस्पताल गए। वहां से इलाज कराने के बाद 16 मार्च को सदर थाने गए, जहां उन्होंने शिकायत दी। महिला थाना प्रभारी ने की पुष्टि
जब महिला पुलिस थाना प्रभारी सीमा से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष उनके कार्यालय में ही मौजूद थे। उनकी आपस में कहासुनी हुई और धक्कामुक्की हुई। इस संबंध में दोनों पक्षों को तलब कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इधर, दीपक के बयान पर सदर थाना पुलिस ने स्वीटी बूरा, हिसार के सेक्टर 1-4 में रहने वाले स्वीटी के पिता महेंद्र सिंह और सरसौद निवासी स्वीटी के मामा सत्यवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 18 दिन पहले दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी
हरियाणा में हिसार की रहने वाली वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति व इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की FIR दर्ज करवाई थी। दोनों की 3 साल पहले शादी हुई थी। हिसार में दर्ज FIR में स्वीटी ने आरोप लगाया था कि पति हुड्‌डा ने उनके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। वहीं, पति दीपक हुड्‌डा ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर रोहतक में शिकायत दी थी। दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा। उन पर चाकू से हमला किया। बता दें कि स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP के नेता हैं। दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, और हार गए। हालांकि, स्वीटी बूरा को भाजपा ने टिकट नहीं दी थी। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… BJP से टिकट के चक्कर में बिगड़े स्वीटी-हुड्‌डा के रिश्ते:मां बोली- दिल्ली में 14वीं मंजिल से कूदने वाली थी बॉक्सर बेटी, युवती ने बचाया हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्‌डा के विवाद में नया खुलासा हुआ है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ही दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई थी। दोनों ही BJP से टिकट के दावेदार थे। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *