कप्तान रोहित ने भारत को लगातार दूसरा ICC टूर्नामेंट जिताया:4 मैचों में फ्लॉप, फाइनल में 76 रन बनाए; दूसरे सबसे सफल इंडियन कैप्टन
टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। पूरे टूर्नामेंट में एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी इस पारी ने भारत को जीत दिलाने की मजबूत नींव रखी। रोहित की पारी के बाद भारत ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर 252 रन का टारगेट हासिल कर लिया। दुबई में रविवार को टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी कीवी टीम ने 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। भारत से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। रोहित की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन… 4 मैचों में फ्लॉप, फाइनल में चमके चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल शुरू होने से पहले कप्तान रोहित के फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे। वे पिछली 5 इनिंग में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके थे, उनका बेस्ट स्कोर भी महज 41 रन रहा, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में बनाया था। फाइनल में न्यूजीलैंड से मिले टारगेट के सामने उन्होंने छक्का लगाकर टीम की शुरुआत कराई। फिर शुभमन गिल के साथ पहले पावरप्ले में टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। रोहित ने शुभमन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 76 रन बनाए। उनकी पारी ने ही टीम को मुश्किल टारगेट के सामने मजबूत बुनियाद दिलाई। इस प्रदर्शन के लिए वे प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। ICC फाइनल में पहली फिफ्टी लगाई रोहित खुद की कप्तानी में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय हैं। उनके नाम 56 मैच में 52 से ज्यादा की औसत से 2506 रन रहे। इनमें 5 शतक और 17 फिफ्टी शामिल हैं। हालांकि, रोहित रविवार से पहले ICC टूर्नामेंट के फाइनल में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके थे। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी के 8 फाइनल खेले थे। 2023 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 47 रन ही उनका हाईएस्ट स्कोर था। उन्होंने 9वें ICC फाइनल में फिफ्टी लगाई और टीम को जीत भी दिलाई। कप्तान रोहित ने 87% ICC मैच जिताए रोहित शर्मा ने 2 टी-20 वर्ल्ड कप, 1 वनडे वर्ल्ड कप, 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 1 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी की। इन 5 ICC टूर्नामेंट में भारत ने 31 मैच खेले, 27 जीते और महज 4 में टीम को हार मिली। इनमें से 2 जीत ने टीम को ICC खिताब भी दिलवाए। उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार 13 ICC मैच जीते हैं। हालांकि रोहित ने जो 4 मैच गंवाए, उनमें से 3 मुकाबले नॉकआउट स्टेज में रहे। इनमें भी 2 हार फाइनल में मिलीं। केवल 1 बार उन्हें एक ही टूर्नामेंट में 2 हार मिली, यह टूर्नामेंट 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप था। तब टीम को ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका और सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हरा दिया था। ICC टूर्नामेंट में भारत के दूसरे सफल कप्तान ICC के 4 टूर्नामेंट होते हैं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी। इनमें भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी हैं। जिन्होंने टीम को 69% मैच जिताए। उनके नाम ICC के 3 टाइटल भी रहे। रोहित मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने दूसरी ICC ट्रॉफी जीती। इसी के साथ ICC टूर्नामेंट में रोहित भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए। उनके बाद सौरव गांगुली और कपिल देव ने 1-1 ICC खिताब जीत रखा है। ICC वनडे टूर्नामेंट में रोहित को 94% सफलता ICC के 2 वनडे टूर्नामेंट में रोहित ने 16 बार भारत की कप्तानी की। 15 में टीम को जीत और महज 1 में हार मिली। हालांकि, यह हार 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली। जिसने भारत से घर में हुए वर्ल्ड कप को जीतने का सपना छीन लिया था। रोहित की कप्तानी में 75% वनडे जीता भारत रोहित ने 2017 में पहली बार भारत की वनडे कप्तानी की थी। उन्होंने तब से अब तक 56 मैचों में कप्तानी की और 42 में टीम को जीत दिलाई। टीम ने महज 12 मैच गंवाए। 1 मैच बेनतीजा और 1 टाई भी रहा। जीत% में भारत के सबसे सफल कप्तान रोहित ने भारत को 75% वनडे जिताए। 50 से ज्यादा वनडे में भारत को लीड करने वाले कप्तानों में यह बेस्ट जीत प्रतिशत है। 68% जीत के साथ विराट कोहली दूसरे और 55% जीत के साथ एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि, धोनी इकलौते भारतीय कप्तान रहे, जिन्होंने भारत को 100 से ज्यादा वनडे जिताए। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का 100% सक्सेस रेट चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने पहली बार कप्तानी की। टीम ने ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेले और तीनों जीते। इंडिया ने पहले दोनों मैच में बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट से हराया। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने 4 स्पिनर्स खिलाए और मुकाबला 44 रन से जीता। भारत का सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ, यहां टीम ने अच्छी बैटिंग के दम पर 4 विकेट से मुकाबला जीता। फाइनल में भी भारत ने दबदबा दिखाया और न्यूजीलैंड को दुबई में 4 विकेट से ही हरा दिया। टीम इंडिया ने अपने पांचों मैच दुबई में ही खेले। लगातार 2 ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को 9 महीने के अंदर 2 ICC टूर्नामेंट जिता दिए। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 29 जून 2024 के दिन भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को भी फाइनल हराया था। इसी के साथ वे लगातार 2 ICC टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बने। एमएस धोनी ने 3 ICC खिताब जरूर जीते, लेकिन वे भी लगातार 2 टाइटल नहीं जिता सके थे।