Thursday, April 17, 2025
Latest:
International

कपूरथला के व्यक्ति की फिलीपिंस में मौत:डेढ़ साल पहले गया था विदेश, बना रहा था रेस्टोरेंट खोलने की योजना

Share News

कपूरथला के गांव मेवासिंह वाला के एक व्यक्ति की फिलीपींस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने संत बलबीर सिंह के साथ मुलाकात कर शव को भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि हलवाई का काम करने में माहिर कुलदीप लाल घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिसंबर 2022 में गांव के ही बलदेव सिंह के माध्यम से विदेश गया था। अपने साथी ग्रामीण के कहने पर जो वहां एक रेस्तरां खोलने की योजना बना रहा था। बलदेव सिंह की पत्नी मंजीत कौर ने अच्छे वेतन और उज्ज्वल भविष्य का वादा करते हुए कुलदीप लाल को उनके साथ जाने के लिए मना लिया। लेकिन जब वह विदेश पहुंचे तो हालात बद से बदतर हो गए। कपूरथला जिले के गांव मेवा सिंह वाला निवासी कुलदीप लाल की पत्नी भजन कौर ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके पति की मौत हो गई है तो वह सदमे में आ गईं। पीड़ित परिवार कुलदीप लाल का अंतिम संस्कार करने के लिए भी तरस रहा है। 15 अगस्त को हुई थी मौत भजन कौर की बेटी कुलबीर कौर ने बताया कि उनके पिता की 15 अगस्त 2024 को फिलीपिंस के मनीला में मौत हो गई थी। बलदेव सिंह उस पर शव वापस भेजने के बदले गांव में स्थित 2 मरला का मकान देने का दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि उनके मकान की कीमत तीन लाख से ज्यादा नहीं है, लेकिन फिर भी उनसे सिर ढकने का आखिरी सहारा भी छीनने की कोशिश की जा रही है। भजन कौर के अनुसार, मालिक ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और उसे अपने पति से बात भी नहीं करने देता था, जिसके कारण उसका कुलदीप लाल से संपर्क टूट गया। विधवा भजन कौर अपने परिवार के साथ निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी पहुंची और राज्यसभा सदस्य बलबीर सिंह सीचेवाल से अपने पति का शव वापस लाने की मांग की। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल द्वारा विदेश मंत्रालय को एक लिखित पत्र भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *