Monday, April 28, 2025
International

कपूरथला की युवती को सखी ने बुलाया ओमान:मोबाइल-पैसे छीने, खाना नहीं दिया; संत सीचेवाल की मदद से लौटी वतन

Share News

पंजाब के कपूरथला की एक युवती को उसकी सखी ने नौकरी का झांसा देकर ओमान बुला लिया। सखी ने सैलून में अच्छे वेतन का लालच दिया। लेकिन वहां पहुंचते ही उसका मोबाइल छीन लिया और बुरा व्यवहार किया। राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह के प्रयासों से युवती भारत लौटी। जानकारी के अनुसार युवती की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इसी का फायदा उठाकर सहेली ने पैसों का लालच दिया। ओमान पहुंचते ही युवती का मोबाइल छीन लिया गया। उसके पास मौजूद पैसे भी ले लिए गए। युवती से तय काम की जगह घरेलू काम करवाया गया। दिनभर काम कराने के बाद भी खाना नहीं दिया जाता था। उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। वहां कई अन्य लड़कियां भी ऐसे ही फंसी हुई जहां युवती को रखा गया था, वहां कई अन्य लड़कियां भी थीं। वे वापस लौटने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं। राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से युवती वतन लौट सकी। युवती के परिजनों ने बताया कि समय रहते कार्रवाई न होती तो उनकी बेटी का वीजा बढ़ाकर उसे दो साल तक बंदी बनाकर रखा जा सकता था। अरब देशों में नौकरी के लिए न जाने की अपील संत सीचेवाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोहों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। युवती ने अन्य लड़कियों से अपील की है कि वे किसी के कहने में आकर अरब देशों में नौकरी के लिए न जाएं। संत सीचेवाल ने पंजाबवासियों को ऐसे गिरोहों से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *