Friday, March 14, 2025
Latest:
Entertainment

कपड़ों और जूतों के लिए कृष्णा अभिषेक ने खरीदा 3BHKफ्लैट:बोले- वहां मैं रहता नहीं हूं, हर 6 महीने पर कलेक्शन अपडेट करता हूं

Share News

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने खुलासा किया है कि उन्होंने कपड़े और जूते रखने के लिए 3BHK फ्लैट खरीदा है। वहां वे रहते भी नहीं हैं। साथ ही हर 6 महीने में अपने कलेक्शन को अपडेट करते हैं। हाल ही में कृष्णा, अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में नजर आए। अर्चना ने घर पर कृष्णा के लिए लंच होस्ट किया था। उन्होंने बातों-बातों में बताया कि कृष्णा के पास जूतों और कपड़ों का कलेक्शन है। कलेक्शन इतना बड़ा है कि उन्होंने इसे स्टोर करने के लिए एक अलग घर खरीदा है। अर्चना के इस जवाब पर कृष्णा ने हंसते हुए हामी भरी और कहा- मैंने एक घर खरीदा है, उसे बुटीक में बदल दिया है। मैं हर 6 महीने पर जूतों-कपड़ों का कलेक्शन अपडेट करता रहता हूं। कृष्णा बोले- डोल्से और गब्बाना के कपड़े पहने थे गोविंदा व्लॉग में कृष्णा ने यह भी बताया कि कॉलेज टाइम में वे मामा गोविंदा के कपड़े पहनते थे। उन्होंने आगे कहा- जब मैं कॉलेज में था, तब वे (गोविंदा) सभी बड़े ब्रांड के कपड़े पहनते थे। हमें ब्रांड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन उस समय वे प्राडा, गुच्ची जैसे ब्रांड के कपड़े पहनते थे। मामा अधिकतर DnG के कपड़े पहनते थे। कई सालों तक मुझे लगता था कि DnG का मतलब डेविड (फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन) और गोविंदा है। मुझे लगता था कि वे इतने मशहूर हैं कि उन्होंने अपना खुद का ब्रांड बना लिया होगा। बाद में मुझे पता चला कि DnG का मतलब डोल्से और गब्बाना है। कृष्णा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। वे कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में वे बिग बॉस-18 में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। अब वे रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 में फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *