Monday, March 10, 2025
Latest:
International

कनाडा में 4 क्विंटल सोना चोरी का मास्टरमाइंड चंडीगढ़ में:ट्रक पर लादकर ले गया था 6,600 रॉड, पुलिस कर रही सरेंडर का इंतजार

Share News

कनाडा के इतिहास में सबसे बड़ी सोने की चोरी में वांटेड, 32 वर्षीय पूर्व एयर कनाडा प्रबंधक सिमरनप्रीत पनेसर वर्तमान में चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। कनाडा की पील पुलिस ने उन्हें खोज निकाला है। उनकी पत्नी प्रीति पनेसर भी पूर्व मिस इंडिया युगांडा, गायिका और अभिनेत्री हैं। सोने की यह चोरी अप्रैल 2023 में हुई थी, जिसमें टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो कॉम्प्लेक्स से 6,600 सोने की छड़ें, जिनका कुल वजन 400 किलोग्राम था, और लगभग 2.5 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्राएं चोरी हो गई थीं। यह घटना उस समय हुई जब ज्यूरिख से आई एक फ्लाइट से सामान उतारा जा रहा था। उस समय ओंटारियो के ब्रैम्पटन में रहने वाले सिमरनप्रीत ने डकैती के बाद कनाडा छोड़ दिया और भारत आ गए। हालांकि, जून 2024 में उनके वकीलों के माध्यम से यह खबर आई कि वे आत्मसमर्पण करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पील क्षेत्रीय पुलिस प्रोजेक्ट 24 कैरेट के रूप में मामले की जांच कर रही है। मीडिया से बात करने से किया इनकार जब मीडिया ने चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर उनसे मुलाकात की तो सिमरनप्रीत ने कानूनी कारणों का हवाला देते हुए बात करने से इनकार कर दिया। लेकिन उनके आस-पास के लोगों को पता है कि वह कनाडा में किसी मामले में फंसे हुए हैं। लेकिन, सिमरनप्रीत ने सभी को बताया कि उनका मामला सुलझ चुका है। 20 अधिकारी कर रहे हैं मामले की जांच पील रीजनल पुलिस के दस्तावेजों के अनुसार, 20 अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और एक साल से ज्यादा हो गया है। इस दौरान उन्होंने ट्रैकिंग, इंटरव्यू और सीसीटीवी जांच जैसे काम किए। जिसमें ट्रक को भी ट्रैक किया गया। जांच के अनुसार, यह वही ट्रक है जिसमें कार्गो टर्मिनल से सोने की छड़ें निकाली गई थीं। सिमरनप्रीत के वकील ने कनाडा लौटने का वादा किया सिमरनप्रीत के वकील ग्रेग लाफोंटेन ने जून 2024 में कहा था कि उन्हें कनाडा की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और वे अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कनाडा लौटने की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले में अब तक 9 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें से कुछ पर चोरी, साजिश और अपराध से अर्जित संपत्ति रखने का आरोप है। वहीं, पील क्षेत्रीय पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और सिमरनप्रीत सिंह के आत्मसमर्पण का इंतजार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *