कनाडा में गोलीबारी के बाद फिर खुला कपिल का कैफे:10 दिन पहले उद्घाटन से ठीक 2 दिन बाद चली थीं गोलियां, खालिस्तानी आतंकी की धमकी मिली थी
कनाडा में स्थित कपिल शर्मा का कैफे गोलियां चलने के 10 दिन बाद फिर एक बार शुरू हो रहा है। कैफे के पेज से लिखा गया है कि हम आपका स्वागत करने के लिए फिर तैयार हैं। बताते चलें कि 7 जुलाई को इस कैफे का उद्घाटन हुआ था, जिसके ठीक 2 दिन बाद आतंकी संगठन ने यहां 9 राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद से ही ये कैफे बंद कर दिया गया था। कपिल शर्मा के कैप्स कैफे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से इसकी घोषणा की गई। पेज पर शेयर की गई तस्वीर पर लिखा है, कैप्स कैफे कल खुल रहा है, हमने आपको बहुत मिस किया और हम आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हैं। दिल से शुक्रिया अदा करने के साथ हम अपने दरवाजे फिर खोल रहे हैं और गर्मजोशी, कंफर्ट और केयर के साथ आपका स्वागत करते हैं। पोस्ट में लिखा गया है, ये कल खुल रहा है। लाइट्स जल चुकी हैं, कॉफी गर्म है और हमारा दिल भर गया है। कैप्स कैफे कल खुल रहा है। हम रोज आपसे सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मिलेंगे। आपसे वहीं मिलते हैं। 7 जुलाई को ओपनिंग हुई, 9 जुलाई को चली थीं गोलियां कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कैफे कैप्स खोला है। 7 जुलाई को कैफे की ओपनिंग की गई थी, जिसके ठीक दो दिन बाद 9 जुलाई को यहां देर रात हमलावरों ने 9 राउंड फायरिंग की। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कपिल के कैफे पर हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है। वह भारत में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हरजीत सिंह लाडी ने एक कॉमेडी शो के दौरान निहंग सिखों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग कराई। सोशल मीडिया पर हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो के जरिए कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी और कहा कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है। दोनों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। आखिरकार उन्हें कॉमेडियन का ध्यान खींचने के लिए कैफे के बाहर फायरिंग करनी पड़ी।