Friday, July 18, 2025
Latest:
International

कनाडाई PM टूड्रो को स्टील वर्कर ने फटकार लगाई:कहा- 40% टैक्स लिया, एक डॉक्टर की सुविधा नहीं दी, अब चुनाव नहीं जीतने देंगे

Share News

कनाडा में स्टील कर्मचारियों से बात करने पहुंचे पीएम जस्टिन ट्रूडो को एक कमर्चारी के विरोध का सामना करना पड़ा। वे शु्क्रवार को एक फैक्ट्री पहुंचे थे और कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचा रहे थे। तभी एक कर्मचारी देश में मंहगाई और हाई टैक्स को लेकर उनकी आलोचना करने लगा। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें ट्रूडो कह रहे हैं कि हम जो चीन पर 25 फीसदी का टैरिफ लाए हैं उससे आपकी मदद होगी। आपकी नौकरी सलामत रहेगी। मैं आपमें और आपकी नौकरी में इन्वेस्ट करने जा रहा हूं। उनके वादे सुनकर वहां खड़ा एक स्टीलवर्कर नाराज हो गया। उसने कहा- “ और मैं जो 40 फीसदी टैक्स दे रहा हूं उसका क्या? और मेरे पास कोई डॉक्टर तक नहीं है” मैं अपने डेंटल इंश्योरेंस के लिए भी भुगतान कर रहा है। कर्मचारी ने कहा कि एक फुल-टाइम जॉब होने के बावजूद उसे अपनी पत्नी और बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए मुश्किलें आ रही हैं। मुझे लगता है कि आप एक बार फिर से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन हम फिर से आपको पीएम बनते नहीं देखना चाहते हैं। इसके जवाब में ट्रूडो ने कहा, ‘चुनाव इसीलिए होते हैं। मैं आशा करता हूं कि हर कोई वोट करेगा। हम आपमें और आपकी नौकरी में निवेश करेंगे।’ इसके जवाब में उस कर्मचारी ने कहा, ‘मैं आपकी किसी भी बात पर एक सेकंड के लिए भी यकीन नहीं करता।’ चीनी स्टील पर टैक्स लगाने जा रही कनाडा सरकार
कनाडा सरकार ने हाल ही में चीनी स्टील और एल्युमीनियम पर 25% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। वीडियो में ट्रूडो इसी की बात कर रहे थे। कनाडा ने चीन में बने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आयात पर 100% का टैरिफ लगा दिया है। कनाडा का यह कदम अमेरिका की तरफ से टैरिफ लगाने के बाद उठाया गया है। पश्चिमी सरकारों का कहना है कि चीनी सरकार अपने उद्योग को गैरजरूरी सब्सिडी देती है जिससे उनकी कीमतें सस्ती हो जाती हैं। इससे बाकी देशों की कंपनियों को नुकसान होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *