कई बीमारियों का रामबाण दवा है ये पत्तियां, सुबह बस इस विधि से कर लें सेवन
Consuming Peepal Leaves Health Benefits: वृक्ष में पीपल को ऑक्सीजन का एक महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता है. अन्य वृक्षों की तुलना में ये 24 घंटे ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है. गर्मियों में पीपल के पत्तों का उपयोग शीशम तथा बेल के पत्तों के साथ किया जाए, तो चिलचिलाती धूप में भी शरीर को शीतलता के साथ कई समस्याओं से पूर्णतः राहत मिलती है. गर्मी में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए पीपल, शीशम तथा बेल के पत्ते बेहद कारगर हैं.