कंपाउंडर, जूनियर नर्स भर्ती के लिए कल से करें आवेदन:कुल 740 पद, जानें-RPSC की ओर से निकाली गई वैकेंसी भी
राजस्थान के आयुर्वेद निदेशालय की ओर से निकाली गई 740 पदों पर कंपाउंडर, जूनियर नर्स की वैकेंसी के लिए कल से कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है। आयुर्वेद निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की वेबसाइट https;//nursing.rauonline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 740 पदों में से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 645 पद, टीएसपी क्षेत्र में 90 व सहरिया क्षेत्र के लिए 5 पद रिजर्व किए हैं। परीक्षा शुल्क शैक्षणिक योग्यताएं आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए यहां करें कॉन्टेक्ट अधिक जानकारी के लिए करें यहां क्लिक जानें, RPSC की इन भर्तियों के बारे में भी… इन पदों के लिए भर्ती प्रोसेस जारी इन पदों के लिए अब शुरू होंगे आवेदन ऐसे करें अप्लाई यहां करें कॉन्टैक्ट