कंगना रनोट बोलीं- मुझे मुख्यमंत्री के काम न बताएं:समस्या लेकर पहुंचा बुजुर्ग बोला- आपके पास पावर; MP ने कहा- खट्टर से मिलवा दूंगी
हिमाचल में मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति पार्वती परियोजना को लेकर अपनी समस्या लेकर पहुंचा। इस पर कंगना ने बुजुर्ग से कहा कि मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं, सुक्खू जी हैं, यह काम उन्हें ही बताएं। मुझे मुख्यमंत्री के काम न बताएं। कंगना की बात सुनने के बाद बुजुर्ग ने कहा, “आपके पास पावर है। आप बहुत कुछ कर सकती हैं। आप कानून बना सकती हैं। हम चाहते हैं कि आप प्रधानमंत्री से बात करें।” तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी बुजुर्ग को उठाने की कोशिश करता है, लेकिन कंगना उसे रोक देती हैं। आखिर में कंगना बुजुर्ग को कहती हैं कि मैं आपको केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलवा दूंगी। यह घटना कुल्लू के बंजार क्षेत्र की है। पिछले दिनों कंगना रनोट यहां दौरे पर पहुंची थीं। बुजुर्ग और कंगना के बीच हुई बातचीत का 35 सेकेंड का वीडियो अब सामने आया है। मंडी में महिला ने कहा था- फोटो खिंचाने आई हो?
इससे पहले, 6 जुलाई को कंगना मंडी में बाढ़ प्रभावित एरिया का दौरा करने पहुंची थीं। यहां सराज में दौरे के दौरान एक महिला कंगना पर भड़क गई। महिला ने कंगना से कहा कि अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या? ऐसा थोड़ी होता है कि 2 आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो। इस पर कंगना ने महिला से कहा- सारे लोग कंगना-कंगना बोलते रहते हैं। मेरे पास कौन सी कोई कैबिनेट है? मेरे पास मेरे 2 भाई हैं, जो मेरे साथ चलते रहते हैं। न ही मेरे पास कोई राहत कोष आता है। मैं स्पेशल पैकेज (फंड) लेकर आऊंगी, लेकिन उसे कांग्रेस सरकार डकार जाएगी। इंटरव्यू में कहा था- राजनीति में मजा नहीं आ रहा
पिछले दिनों एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनोट ने कहा था- मुझे राजनीति में मजा नहीं आ रहा है। लोग मेरे पास टूटी नालियों और सड़कों की शिकायतें लेकर आते हैं, जबकि सोशल वर्क मेरा बैकग्राउंड नहीं है। मैं हमेशा कहती हूं कि राजनीति एक बहुत महंगा शौक है। अगर आप ईमानदार हैं, तो सांसद की भूमिका को प्रोफेशन के रूप में नहीं ले सकते, क्योंकि इस काम से आपको नौकरी जैसी आमदनी नहीं होती। पिछले साल भी प्रभावित इलाकों में देर से पहुंची थीं
पिछले साल 31 जुलाई को शिमला के समेज, कुल्लू के बागीपुल और मंडी में एक गांव में बादल फट गया था। तब करीब 51 लोगों की बाढ़ में बहने से मौत हो गई थी। उस दौरान भी कई दिन तक कंगना आपदा प्रभावितों से मिलने नहीं पहुंचीं। तब कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था, ‘मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों के विधायकों और DC से बात की, उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं अभी हिमाचल की यात्रा न करूं, क्योंकि कई जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट है।’ हालांकि कुछ दिन बाद कंगना बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचीं। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने मुझे बाढ़ प्रभावित एरिया में जाने से रोका। ————————– कंगना रनोट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- कंगना मंडी के बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचीं:नाराज महिला बोली- फोटो खिंचाने आई हो, BJP सांसद बोलीं- फंड लाऊंगी तो कांग्रेस वाले डकार जाएंगे भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट पिछले दिनों अपने संसदीय क्षेत्र मंडी (हिमाचल प्रदेश) के बाढ़ प्रभावित इलाके सराज पहुंची थीं। यहां कंगना पर एक महिला भड़क गई। उसने कंगना से कहा, ‘अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या। ऐसा थोड़ी होता है कि 2 आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो।’ पढ़ें पूरी खबर…