Friday, July 25, 2025
Entertainment

कंगना रनोट के बयान से नई कॉन्ट्रोवर्सी:बोलीं-मैं जहां रहती नहीं, उस घर का बिजली बिल ₹1 लाख भेजा; बोर्ड MD बोले- टाइम पर नहीं भरतीं

Share News

बॉलीवुड अभिनेत्री व BJP सांसद कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश में घर के बिजली बिल को लेकर विवाद में फंस गई हैं। कंगना ने एक जनसभा में कहा कि जिस घर में वह रहती भी नहीं, वहां सरकार ने 1 लाख का बिल भेज दिया। इस पर प्रदेश के बिजली बोर्ड के अधिकारी सामने आए। उन्होंने कहा कि कंगना बिजली बिल की अवधि और अमाउंट काे लेकर झूठ बोल रही हैं। उलटा उन्होंने कहा कि कंगना बिल ही नहीं भरती। लोड से ज्यादा बिजली भी यूज कर रही हैं। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा विवाद… कंगना रनोट ने बिजली बिल पर क्या-क्या कहा कंगना पर पलटवार में बिजली बोर्ड अधिकारी की 2 अहम बातें… हिमाचल बिजली बोर्ड की ओर से जारी किया गया कंगना रनोट का बिल… कंगना रनोट के बयान पर राजनीति भी शुरू हुई… कांग्रेस ने कहा- कंगना बिल खुद नहीं भरती, आरोप सरकार पर लगाए
सरकार में प्रधान मीडिया सलाहकार एवं कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख नरेश चौहान ने कहा- सांसद के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए कंगना ने झूठ बोला है। कंगना बहुत समय बाद मंडी आई हैं। जनता उनसे सवाल न करे, इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कंगना इस तरह की बातें कर रही हैं। बिजली बोर्ड ने मीटर की रीडिंग लाकर सच्चाई सामने ला दी है। कंगना ने खुद तीन महीने से बिल नहीं भरा और सरकार पर ऐसे आरोप लगा रही हैं। BJP प्रवक्ता बोले- कंगना ने बिल भरा है
इस बारे में BJP के प्रवक्ता अजय राणा ने कहा- यह कंगना रनोट का निजी बयान है। इस बारे में प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है, क्योंकि बिजली बोर्ड ने बिजली बिल दिया और कंगना ने उसे भर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *