Monday, December 23, 2024
Latest:
Entertainment

कंगना रनोट की इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिला:1 मिनट का कट लगा, रिलीज डेट जल्द आएगी; सिख संगठनों ने आपत्ति लगाई थी

Share News

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में एक मिनट का कट लगाया गया है। फिल्म अब रिलीज होने के लिए तैयार है। जल्द ही कंगना रनोट की तरफ से रिलीज डेट ऑफिशियल की जाएगी। फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी, जिसके कारण CBFC ने सर्टिफिकेट रोक दिया था। कंगना ने इस मामले पर रोष भी व्यक्त किया था। इस फिल्म के कई सीन पर CBFC ने आपत्ति जताई थी। CBFC ने इस फिल्म से 3 सीन डिलीट करने के निर्देश दिए थे। सख्त हिदायत भी दी थी कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसमें 10 बदलाव किए जाएं। फिल्म का सर्टिफिकेशन में देखा जा सकता है कि इसके पिछले 147 मिनट के रन-टाइम को घटाकर 146 मिनट कर दिया गया है। इससे मालूम पड़ता है कि फिल्म में 1 मिनट की कटौती की गई है। कंगना बोलीं- फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट जल्द करेंगे
फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने पर कंगना ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को सेंसर बोर्ड ने 10 बदलावों की लिस्ट भेजी थी कंगना ने भास्कर इंटरव्यू में कहा था- किसान आंदोलन में रेप-मर्डर हुए
भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनोट ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था-पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। इसी के बाद से उनके खिलाफ पंजाब में आक्रोश फैल गया था। सिख समुदाय के लोगों का आरोप- फिल्म में उनकी छवि गलत दिखाई गई
फिल्म इमरजेंसी रिलीज के पहले ही विवादों से घिर गई थी। सिख समुदाय के लोगों का आरोप था कि फिल्म में उनके समुदाय के लोगों की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है। MP की जबलपुर सिख संगत ने जबलपुर में कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली थी। यहां कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की गई थी। कंगना के बयान से भाजपा ने असहमति जताई थी
कंगना ने भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर सरकार मजबूत न होती तो पंजाब बांग्लादेश हो जाता। इस बयान का विरोध होने पर भाजपा ने कहा कि यह कंगना की अपनी राय है, पार्टी की नहीं। भाजपा ने 26 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा- पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। कंगना को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं हैं। पार्टी ने उन्हें आगे ऐसे बयान ना देने की हिदायत भी दी थी। राहुल ने कहा था- कंगना का बयान किसान विरोधी नीति का सबूत
कंगना के बयान पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार (26 अगस्त) को कहा था- भाजपा सांसद का किसानों को बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना उनकी किसान विरोधी नीति और नीयत का सबूत है। अन्नदाताओं के मान-सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छिप नहीं सकता। कंगना रनोट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… कंगना बोलीं- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए:पंजाब बांग्लादेश बन सकता था; भाजपा ने किनारा किया, कांग्रेस नेता बोले- एक्ट्रेस पर NSA लगे एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट ने कहा है कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *