कंगना रनोट का सिर कलम करने की धमकी:बोला- संत भिंडरावाले के लिए सिर कटवा और काट भी सकते हैं; इमरजेंसी फिल्म का विरोध
हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को इमरजेंसी में संत जरनैल सिंह भिंडरावाले को दिखाने को लेकर सिर कलम करने की धमकी दी गई है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर कंगना के एक फैन ने वीडियो पोस्ट किया। जिसमें कुछ निहंग बैठे हुए हैं। उनके साथ बैठा विक्की थॉमस सिंह कंगना रनोट को धमकी दे रहा है। इस वीडियो पर कंगना रनोट ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने महाराष्ट्र के डीजीपी, हिमाचल और पंजाब की पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मींग की। विक्की थॉमस वीडियो में धमकी देते हुए कह रहा है कि अगर कंगना रनोट ने संत जी के बारे में कुछ गलत दिखाया होगा तो हम उनके लिए सिर कटवा भी सकते हैं। जो सिर कटवा सकते हैं वह सिर काट भी सकते हैं। विक्की थॉमस ने धमकी देते हुए क्या कहा…
वायरल वीडियो में विक्की थॉमस धमकाते हुए कह रहा है- ”इतिहास को बदला नहीं जा सकता। अगर आतंकवादी दिखाया गया तो अंजाम के लिए तैयार हो जाना। जिसकी फिल्म कर रही है, उसकी क्या सेवा होगी। सतवंत सिंह व बेअंत सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर गोलियां बरसाने वाले) कौन थे, वे रोल भी करने के लिए तैयार हो जाना। ये मैं दिल से बोल रहा हूं, क्योंकि उंगली जो हमारी तरफ करता है, वे उंगली ही झटका (काट) देते हैं हम। वो संत (जरनैल सिंह भिंडरांवाला) के लिए हम अपना सिर कटवा भी देंगे। अगर सिर कटवा सकते हैं तो काट भी सकते हैं।” साथ बैठे युवक ने भी धमकाया
विक्की थॉमस के साथ बैठे महाराष्ट्र के रहने वाले सिख युवक ने कहा- ”अगर ये फिल्म रिलीज करते हो तो सिखों से चप्पलें खाओगे ही, लाफा (थप्पड़) तो तुम खा ही चुके हो। भारतीय होने पर मुझे गर्व है। मैं महाराष्ट्रियन भी हूं। हिंदू भी, सिख भी, मुस्लिम भी… अगर फिल्म रिलीज हो गई तो चप्पलों से तुम्हारा स्वागत होगा।” कौन है विक्की थॉमस
विक्की थॉमस सोशल मीडिया पर मार्च 2020 के बाद पॉपुलर हुआ। वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी वीडियो और फोटो अपलोड करता है। अधिकतर वीडियो गुरुघरों में व बड़े सिख चेहरों के साथ ही होती हैं। इतना ही नहीं, विक्की बीते साल 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा में भी नजर आया था। अमृतसर के अजनाला में FIR दर्ज
ईसाई होते हुए सिख धर्म का प्रचार करने वाले विक्की थॉमस के खिलाफ अमृतसर के अजनाला में FIR दर्ज है। उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज किया गया। अजनाला के उम्रपुर में रहने वाले राजू सिंह ने FIR में कहा था कि 26 मार्च 2022 को यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड हुई। उसमें विक्की थॉमस ईसाई धर्म के नेता व ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले प्रोफेट बरजिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी दे रहा था। एक साल पहले मांस खाते हुए वीडियो वायरल
एक साल पहले अगस्त 2023 को विक्की थॉमस के मछली खाते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद थॉमस जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि थॉमस ने आगे से पंजाब न आने की बात कही थी। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…