Entertainment

कंगना ने सलमान खान को बताया अपना अच्छा दोस्त:एक्ट्रेस बोलीं- कई बार साथ काम करने के मौके मिले, लेकिन अभी तक नहीं कर पाए

Share News

कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में कंगना ने सलमान खान को अपना अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि सलमान के साथ उन्हें कई बार काम करने के मौके मिले, लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं सका। फिर भी कंगना ने उम्मीद जताई कि भविष्य में उनके साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा। न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान कंगना रनोट ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। कंगना ने कहा, ‘सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं। हमारे पास कई मौके आए हैं जब हम साथ में काम कर सकते थे, लेकिन किसी न किसी कारण अब तक हम साथ में काम नहीं कर पाए। लेकिन मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हम दोनों एक साथ काम जरूर करेंगे।’ सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, ‘सलमान ने मुझे बजरंगी भाईजान में एक रोल ऑफर किया था। मैं हैरान होकर उनसे कहा था कि यह क्या रोल दिया है? फिर उन्होंने मुझे सुल्तान फिल्म के टाइम पर भी कॉन्टैक्ट किया था। मैंने वह भी नहीं लिया। ऐसे में उन्होंने मुझसे कहा था कि अब तुम्हें और क्या ऑफर करूं?’ कंगना की मानें तो उन्होंने भले ही सलमान के ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन सलमान हमेशा उनसे अच्छे से पेश आते हैं और उनसे बात करते रहते हैं। कंगना ने यह भी कहा कि सलमान इमरजेंसी फिल्म देखने के लिए भी बहुत एक्साइटेड हैं। 17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म इमरजेंसी
कंगना की फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना रनोट ने अपनी फिल्म इमरजेंसी की शनिवार को नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस दौरान अनुपम खेर भी मौजूद थे। फिल्म देखने के बाद नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से फिल्म देखने की अपील की। ————- इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. कंगना ने करण के साथ काम करने पर किया कमेंट:बोलीं- उन्हें मेरे साथ मूवी करनी चाहिए, मैं उन्हें अच्छा रोल दूंगी कंगना रनोट इन दिनों फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो करण जौहर के साथ किसी फिल्म में काम करेंगी। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *