Entertainment

कंगना ने प्रियंका गांधी को ‘इमरजेंसी’ देखने को कहा:फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी इनवाइट किया, 17 जनवरी को रिलीज होगी

Share News

कंगना रनोट की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का सेकंड ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में इंदिरा गांधी की पोती प्रियंका गांधी को इनवाइट किया है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना ने प्रियंका गांधी को इनवाइट किया कंगना रनोट ने हाल ही में IANS से इंटरव्यू में एक सवाल पूछा गया कि क्या वो फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में गांधी-नेहरू परिवार को इनवाइट करेंगी? जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘संसद में मेरी मुलाकात प्रियंका गांधी से हुई थी। तब मैंने उनसे कहा कि आपको इमरजेंसी जरूर देखनी चाहिए। ये फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी। मैंने उनको फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी इनवाइट किया।’ कंगना ने की प्रियंका गांधी की तारीफ कंगना ने आगे कहा- ‘प्रियंका बहुत ही काइंड नेचर महिला हैं। उन्होंने मुझसे फिल्म देखने के लिए मना नहीं किया। उन्होंने कहा कि हां शायद मैं देखूंगी। कंगना ने कहा कि देखते हैं अब गांधी-नेहरू परिवार में से कोई ये फिल्म देखेगा या नहीं।’ फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने पर बोलीं कंगना कंगना ने फिल्म इमरजेंसी को लेकर बात करते हुए कहा- ‘मैंने फिल्म का डायरेक्शन किया है और फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है। मेरे ख्याल से मैंने फिल्म में एक पर्सनैलिटी को बहुत समझदारी से दिखाया है। मैंने पूरी कोशिश की है कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल अच्छे से प्ले करूं। इस फिल्म के लिए हमने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर काफी रिसर्च की है।’ तीन बार प्रधानमंत्री बनना मजाक नहीं है- कंगना इस दौरान कंगना रनोट ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पर्सनल लाइफ पर भी बात की, उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि हर शख्स की लाइफ में बहुत कुछ होता है। जब बात महिलाओं की आती है, तो सनसनीखेज घटनाओं पर ज्यादा फोकस किया जाता है। इसलिए मैंने बहुत संवेदनशीलता के साथ इस किरदार को निभाया है। मुझे लगता है कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। मुझे ये भी लगता है कि इंदिरा जी को बहुत प्यार और सम्मान मिला, भारत देश में तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं है। 17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म बता दें, कंगना रनोट भाजपा की ओर से हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं। एक्ट्रेस की आगामी फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *