Monday, December 23, 2024
Latest:
Entertainment

कंगना ने चिराग पासवान को अपना दोस्त बताया:बोलीं- लेकिन अब वे रास्ता बदल लेते हैं; दोनों साथ में फिल्म कर चुके हैं

Share News

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद बनने के बाद जब कंगना रनोट पार्लियामेंट पहुंची थीं, तब उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से हुई थी। दोनों की साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों के वायरल होने पर कंगना रनोट का कहना है, ‘चिराग को मैं बहुत पहले से जानती हूं। वे मेरे अच्छे दोस्त हैं। बेचारे ने मेरे साथ एक दो बार हंस दिया, आप लोग तो पीछे ही पड़ गए। अब वे भी रास्ता बदलकर चले जाते हैं।’ जून में कंगना और चिराग पासवान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों संसद के ठीक बाहर दिखाई दे रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात भी की थी। वीडियो में कंगना को पीली साड़ी में देखा गया था, वहीं चिराग सफेद कुर्ता और नीली जींस में दिखाई दिए थे। जून में नई दिल्ली में एनडीए की संसदीय बैठक में भी कंगना और चिराग की मुलाकात हुई थी। दोनों ने हाथ मिलाया और साथ में हंसी-मजाक भी किया। चिराग बोले थे- मैं कंगना से मिलने के लिए एक्साइटेड था
कुछ समय पहले स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट में चिराग ने कंगना के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं वास्तव में संसद में उनसे (कंगना) मिलने के लिए एक्साइटेड था। मैं पिछले 2-3 साल अपनी लाइफ में इतना बिजी था कि कॉन्टैक्ट टूट गया था।’ जब होस्ट ने चिराग से पूछा कि क्या वे कंगना को स्पीच के लिए कोई सुझाव देना चाहेंगे, तब उन्होंने कहा, ‘हाहाहा, नहीं, नहीं। किसी टिप की जरूरत नहीं है।’ कंगना की तारीफ में बोले थे चिराग- वे एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं, अपनी बात मुखरता से रखती हैं
इससे पहले, चिराग ने कहा था कि वह कंगना से दोबारा मिलने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। हम अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। हमने साथ में एक फिल्म में काम किया है। हम संसद में मिलेंगे। मुझे लगता है कि वे एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं। वे अपनी बात बहुत मुखरता से रखती हैं। मैं संसद में उन्हें सुनने के लिए भी एक्साइटेड हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *