Saturday, January 11, 2025
Latest:
Entertainment

कंगना ने एक्ट्रेसेस की तुलना हिमाचल की महिलाओं से की:प्रीति जिंटा, यामी की फोटो पर लिखा- हमसे सुंदर दिखने वाली महिलाएं जानवर पालकर गुजारा कर रही

Share News

अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वालीं कंगना रनोट ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की तुलना उन एक्ट्रेसेस से की जो हिमाचल प्रदेश में जन्मीं या पली-बढ़ीं। एक्ट्रेस ने प्रीति जिंटा, यामी गौतम जैसी एक्ट्रेसेस की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि उनसे बेहतर दिखने वालीं महिलाओं गुजारे के लिए पशुपालन कर रही हैं। कंगना ने अपने साथ-साथ प्रीति जिंटा, यामी गौतम और लापता लेडीज फेम एक्ट्रेस प्रतिभा रांता की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, हिमाचल प्रदेश के लोग। जब मैं हिमाचल जाती हूं और हमारे बराबर या हमसे ज्यादा सुंदर महिलाएं देखती हूं, जो बिना थके खेतों में काम करती हैं, कोई इंस्टा नहीं होता, कोई रील नहीं, वो भेड़-बकरी पालती हैं और गुजारा करती हैं। मुझे लगता है कि ये महिलाएं जरूर प्रचार कर सकती हैं। हिमाचल जीन्स, हिमाचल की महिलाएं। बताते चलें कि कंगना रनोट की ये पोस्ट तब सामने आई है, जब एक सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में महिलाओं से क्रूरता की घटना सबसे ज्यादा सामने आई हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर कंगना रनोट ने इसी मंडी से लोकसभा चुनाव जीता है। जनवरी में रिलीज होगी कंगना की इमरजेंसी एक लंबे इंतजार के बाद कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म को सितंबर में रिलीज किया जाना था, हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास करने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कुछ विवादित सीन्स को हटाने और बदलाव की मांग की थी, लेकिन कंगना इसे अनकट रिलीज करने पर अटकी हुई थीं। सेंसर बोर्ड के खिलाफ कंगना रनोट कोर्ट तक पहुंची थीं। लंबे इंतजार के बाद अब कंगना रनोट को कुछ बदलाव की शर्त पर सर्टिफिकेट मिल चुका है। फिल्म में कंगना रनोट के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *