औषधीय गुणों से भरपूर होती है ‘पिरार’ की सब्जी, कई बीमारियों के लिए रामबाण
Pirar vegetable benefits: गोड्डा जिले के अलग-अलग गांवों और कस्बों में इन दिनों एक विशेष प्रकार की पहाड़ी सब्जी, जिसे पिरार कहा जाता है, काफी देखने को मिल रही है. इस सब्जी का स्वाद अद्वितीय होता है और इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यह सब्जी अधिक होती है, लेकिन कई आदिवासी किसान इसे अपने खेतों और घर के आस-पास भी उगाते हैं. यह सब्जी अगस्त से दिसंबर के बीच बाजार में मिलती है. (रिपोर्टः आदित्य आनंद/गोड्डा)