औषधीय गुणों से भरपूर है यह रेगिस्तानी घास, त्वचा रोग के लिए है बेहद उपयोगी
Pampas Grass Health Benefits: राजस्थान के रेतीले क्षेत्रों में सफेद पम्पास घास अधिक पाई जाती है. इस घास को कम पानी की जरूरत पड़ती है. पम्पास घास का उपयोग जड़ी-बूटियों के तौर पर भी किया जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के रोगों को कम करने में मदद करती है. आयुर्वेद में इस घास का उपयोग सूजन और जलन को कम करने में किया जाता है. इसमें मौजूद फाइबर भी पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करती है.